पटियाला में फ्लावर और फूड फेस्टिवल का आयोजन
पटियाला, 14 फरवरी : मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देशों के अंतर्गत पटियाला के बारांदरी बाग में फ्लावर और फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस मौके अलग- अलग किस्मों के फूलों की प्रदर्शनी और स्ट्रीट फूड और लजीज पकवानों की स्टालें लगाई गई। इस मौके पटियाला के डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीति यादव ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस विरासती मेले में बड़ी संख्या में पटियालवियों ने हिस्सा लिया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशाशन की तरफ से यह विरासती मेला करवाने का मुख्य मकसद पटियालवियों को शुद्ध और पौष्टिक खाने- पीने के लिए उत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे फेस्टिवल में हिस्सा लेने से हमें अपनी विरासत के साथ जुडऩे का मौका मिलता है। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि इस शो का मुख्य लक्ष्य आम लोगों को फूलों की काश्त प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने हौर्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों को बारांदरी बाग की सुंदरता बढ़ाने, साफ सफाई के रख रखाव, बच्चों के लिए लगे झूले की सुरक्षा और ओपन जिम, फुहारे चलाने और बाग के रख रखाव में सुधार लाने के आदेश दिए।
पटियाला में फ्लावर और फूड फेस्टिवल का आयोजन
8