बस ट्रैक्टर की टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत व कई घायल

by TheUnmuteHindi
बस ट्रैक्टर की टक्कर में पांच श्रद्धालुओं की मौत व कई घायल

महाराष्ट्र, 16 जुलाई : मुम्बई -छाने एक्सप्रैसवे पर घटे सडक़ हादसे में एक बस के ट्रैक्टर के साथ टकराने के कारण पाँच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 30 से अधिक जखमी हो गए। पुलिस ने बताया कि श्रद्धालु मुम्बई नजदीक अपने जद्दी शहर डोंबीवली से जा रहे थे। बस ट्रैक्टर के साथ टकरा कर गड्ढे में जा गिरी। बस में 42 श्रद्धालू सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि जख्मीयों को पास के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जिन में से तीन की हालत गंभीर है।

You may also like