छत्तीसगढ़ के कर्मचारी व अधिकारी 27 को करेंगे काम छोड़ हड़ताल

by TheUnmuteHindi
छत्तीसगढ़ के कर्मचारी व अधिकारी 27 को करेंगे काम छोड़ हड़ताल

नई दिल्ली, 25 सितम्बर : छत्तीसगढ़ में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आगामी 27 सितंबर को हड़ताल करके कामकाज ठप्प रखने का ऐलान किया है। प्राप्त जानकारी कर्मचारियों ने ने इस दिन अवकाश लेकर कलम बंद, काम बंद, और तालाबंद हड़ताल का ऐलान किया है। इस फैसले से सरकारी कार्यालयों से जुड़े कामकाज के प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए जनता को सलाह दी जा रही है कि अपने आवश्यक कार्य 27 तारीख से पहले निपटा लें। फेडरेशन के दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय लहरे और प्रवक्ता अनुरूप साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनाव के दौरान की गई गारंटी पूरी नहीं हुई है, जिससे नाराज होकर यह कदम उठाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इस आंदोलन की तैयारी शनिवार को पूरी कर ली।

You may also like