अर्बन अस्टेट में पैच वर्क उखडऩे के कारण सम्बन्धित ठेकेदार की अदायगी रोकी

ठंड घटने के बाद मार्च महीने से शुरू होगा सडक़ों की मुरम्मत का काम- मनीषा राना

by TheUnmuteHindi
अर्बन अस्टेट में पैच वर्क उखडऩे के कारण सम्बन्धित ठेकेदार की अदायगी रोकी

अर्बन अस्टेट में पैच वर्क उखडऩे के कारण सम्बन्धित ठेकेदार की अदायगी रोकी
– ठंड घटने के बाद मार्च महीने से शुरू होगा सडक़ों की मुरम्मत का काम- मनीषा राना
पटियाला, 4 फरवरी : पटियाला विकास अथारिटी के मुख्य प्रशासक मनीषा राना ने कहा है कि अर्बन अस्टेट में सडक़ों पर किये गए पैच वर्क के उखड़ जाने के कारण पी. डी. ए. ने सम्बन्धित ठेकेदार की अदायगी रोक दी है और इन सडक़ों की मुरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज यहां कहा कि सडक़ें ठीक करने के लिए अभी ठंड के कारण काम शुरू नहीं हो सकता इस लिए मार्च महीने मौसम ठीक होने बाद काम दोबारा शुरू किया जायेगा।
मनीषा राना ने बताया की पटियाला विकास अथारिटी इस बात से वचनबद्ध है कि उन के अधीन कालोनियों में स्थानीय निवासियों को बेहतर नागरिक सेवाएं प्रदान करवाने के लिए कोई घाट न छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि जिस ठेकेदार ने सडक़ें बनवाईं थी, उस की तरफ से सडक़ें टूटने के कारण पैच वर्क किया गया था परंतु वह पेच वर्क उखडऩे के कारण लोगों को कुछ परेशानी हुई है, जिस कारण ठेकेदार की पेमेंट रोक दी गई है।
मनीषा राना ने और कहा कि अब इसी ठेकेदार से ही यह काम करवाया जाएगा, जिसके लिए उसे कोई अन्य फालतु अदायगी नहीं की जाएगी, और उसकी तरफ से यह काम अपने खर्चे पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पी.डी.ए ने दो महीने पहले ही सम्बन्धित ठेकेदार की अदायगी रोक दी थी।

You may also like