आशीर्वाद योजना के तहत जिले के लिए 3 करोड़ 96 लाख रुपये की राशि जारी की गयी है: उपायुक्त

- कहा, जिले के 777 लाभुकों को आशीर्वाद योजना का लाभ मिला

by TheUnmuteHindi

आशीर्वाद योजना के तहत जिले के लिए 3 करोड़ 96 लाख रुपये की राशि जारी की गयी है: उपायुक्त
– कहा, जिले के 777 लाभुकों को आशीर्वाद योजना का लाभ मिला
पटियाला, 2 अगस्त: मुख्यमंत्री श्री. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आशीर्वाद योजना के तहत पटियाला जिले के कुल 777 लाभार्थियों को 3 करोड़ 96 लाख 27 हजार रुपये की राशि जारी की गई है, जो गरीब और जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों को दी जाती है। शादी। सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डाॅ. बलजीत कौर की गाइडलाइन के मुताबिक अनुसूचित जाति के लिए 2 करोड़ 18 लाख 79 हजार रुपये और पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1 करोड़ 77 लाख 48 हजार रुपये जारी किए गए हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे ने बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत पटियाला जिले में 3 करोड़ 96 लाख 27 हजार रुपये जारी किए गए हैं। जिसमें अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए 2 करोड़ 18 लाख 79 हजार रुपये जारी किये गये. जिसका लाभ जिले के 429 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को मिलेगा। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों के लिए 1 करोड़ 77 लाख 48 हजार रुपये जारी किये गये हैं, जिसमें जिले के 348 पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आशीर्वाद योजना के तहत ईसाई समुदाय की लड़कियों, किसी भी जाति की विधवा लड़कियों, पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की लड़कियों को शादी के समय और अनुसूचित जाति की विधवा/तलाकशुदा महिलाओं को उनके पुनर्विवाह के समय 51000/- रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। सहायता शगुन के तौर पर दी जाती है. जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी मुकुल बावा ने बताया कि प्राप्त राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी मोड के माध्यम से भेजी जा रही है और शेष लाभार्थियों को भी सरकार जल्द ही राशि जारी कर रही है.

You may also like