हाथरस के बाद भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि गवालियर आश्रम हुए शिफ्ट

by TheUnmuteHindi
हाथरस के बाद भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि गवालियर आश्रम हुए शिफ्ट

हाथरस के बाद भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि गवालियर आश्रम हुए शिफ्ट
नई दिल्ली, 19 जुलाई : हाथरस में भगदड़ के बाद अब भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि ने कासगंज के आश्रम को छोड़ दिया है। इस दुखद घटना के बाद, भोले बाबा के निर्णय के पीछे उनके भक्तों की भीड़ की मौजूदगी बताई जा रही है। भोले बाबा अपने वकील एपी सिंह के साथ ग्वालियर के आश्रम में जाने के लिए रवाना हुए। उन्होंने कासगंज में रुकने के बाद यह निर्णय लिया। इस मामले में, स्थानीय सेवादारों ने बताया कि भोले बाबा ने अपने गवालियर स्थित आश्रम को तब छोड़ा, जब उनके कासगंज आश्रम में भक्तों की भीड़ बढ़ गई थी।

You may also like