पंजाब सरकार की खेतों को नहरी पानी पहुंचाने की तरफ बड़ी पुलांघ, सवा महीने में 24 किलोमीटर लंबी सैकंड पटियाला फीडर पक्की करके बनाया नया रिकार्ड

जल स्रोत मंत्री बरिन्दर गोयल की तरफ से सैकंड पटियाला फीडर के 36 करोड़ रुपए की लागत के साथ पके हुए 24 किलोमीटर हिस्से का उद्घाटन

by TheUnmuteHindi
पंजाब सरकार की खेतों को नहरी पानी पहुंचाने की तरफ बड़ी पुलांघ, सवा महीने में 24 किलोमीटर लंबी सैकंड पटियाला फीडर पक्की करके बनाया नया रिकार्ड

पंजाब सरकार की खेतों को नहरी पानी पहुंचाने की तरफ बड़ी पुलांघ, सवा महीने में 24 किलोमीटर लंबी सैकंड पटियाला फीडर पक्की करके बनाया नया रिकार्ड
– जल स्रोत मंत्री बरिन्दर गोयल की तरफ से सैकंड पटियाला फीडर के 36 करोड़ रुपए की लागत के साथ पके हुए 24 किलोमीटर हिस्से का उद्घाटन
– सैकंड पटियाला फीडर पक्के होने के साथ पानी की समर्था 900 क्यूसिक से बढक़र 1617 क्यूसिक हुई : जल स्रोत मंत्री
पटियाला, 8 फरवरी : मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आज किसानों को नहरी पानी पहुंचाने की तरफ एक और बड़ी पुलांघ उठाते राज्य के चार जिलों पटियाला, संगरूर, मालेरकोटला और मानसा के खेतों को पानी पहुंचाने वाली सैकंड पटियाला फीडर नहर के 24 किलोमीटर हिस्से को रिकार्ड समय ( सवा महीने) में पूरा करके राज्य निवासियों को बड़ी सौगात दी है। आज यहां जोडेपुल में पंजाब के जल स्त्रोत मंत्री बरिंदर गोयल ने सैकंड पटियाला फीडर नहर के मुकम्मल हुए (लाइनिंग/ रीहैबलीटेशन) कार्य का उद्घाटन किया।
इस मौके संबोधन करते जल स्रोत मंत्री बरिन्दर गोयल ने कहा कि इस नहर के पक्का होने के साथ पटियाला समेत संगरूर, मालेरकोटला और मानसा जिलों के 10 ब्लाकों की करीब 4 लाख एकड़ जमीन को 1617 क्यूसिक पानी मिलना शुरू हो गया है, जो कि पहले 900 क्यूसिक पानी मिलता था। उन्होंने कहा 42 करोड़ रुपए की लागत के साथ होने वाला यह काम मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली इमानदार सरकार की तरफ से 36 करोड़ रुपए में ही करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहली सरकारें दिनों के कामों को सालों में करवाते थे और लागत अंदाजे की अपेक्षा कई गुणों अधिक बनातीं थी, वहां मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सालों में होने वाला काम सवा महीने में और खर्च भी अंदाजन लागत की अपेक्षा 6 करोड़ कम करके राज्य निवासियों की उम्मीदों को पूरा किया है।
जल स्रोत, खनण और जीओलोजी और भूमि और जल रक्षा विभागों के मंत्री बरिन्दर गोयल ने पत्रकारों के साथ गैररसमी बातचीत करते बताया कि जहां राज्य के कई क्षेत्रों में पिछले 40 सालों से नहरी पानी नहीं लगा था, वहां किसान हितायशी सरकार ने कुछ महीनों अंदर ही पानी पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार, राज्य के अर्थचारे की रीढ़ की हड्डी किसानी को मजबूत कर रही है। इस मौके हलका पायल से विधायक मनजिन्दर सिंह ग्यासपुरा, विधायक अमरगढ़ प्रो. जसवंत सिंह गज्जणमाजरा और नाभा के विधायक गुरदेव सिंह देव मान, चेयरमैन जिला योजना कमेटी मालेरकोटला साकब अली राजा, सिंचाई विभाग के निगरान इंजीनियर सुखजीत सिंह भुल्लर, लैहल डिविजन के कार्यकारी इंजीनियर किरनदीप कौर, एस.डी.ओज अशीष कुमार और गुरप्रीत सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

You may also like