राज्य में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने दी वजीफा परीक्षा
– अलग- अलग 21 सैंटरों में 846 विद्यार्थियों ने दीं परीक्षा
पटियाला, 3 फरवरी : राज्य भर में आयोजित की गई वजीफा परीक्षा में आज बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की तरफ से यह परीक्षा दी गई।
इस सम्बन्धित जानकारी देते उप जिला शिक्षा अफसर डा. रविन्दरपाल शर्मा ने बताया कि डायरैक्टर एससीईआरटी पंजाब अमरिन्दर कौर के नेतृत्व में राज्य भर में आयोजित की जा गई इस परीक्षा दौरान पटियाला जिले में भी यह परीक्षा देने के लिए 8 हजार के लगभग विद्यार्थियों ने परीक्षा देनी थी, जिसमें से 6846 विद्यार्थी अपीयर हुए थे, जिनके लिए जिले भर में अलग अलग स्कूलों में 21 सैंटर बनाए गए थे, जिनमें परीक्षा अमन सुरक्षा के साथ सम्पन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि राज शैक्षिक खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब की तरफ से सैशन 2024- 25 के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कालरशिप परीक्षा(एनएमएमएस) और पंजाब राज्य निपुणता खोज परीक्षा (पीएसटीएसई) रविवार को करवाई गई, जिस दौरान जिले भर में भी 21 केन्द्रों पर यह परीक्षा करवाई गई, जिस दौरान 8वीं और 10वीं कक्षा के 6846 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक करवाई गई, जिस के लिए आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 10 सैंटर और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 11 सैंटर जिले में अलग अलग स्कूलों में बनाए गए थे। जिले भर में इन परीक्षाओं में जिले के आठवीं कक्षा के 3720 विद्यार्थी एनएमएमएस और पीएसटीएसई की सांझी परीक्षा बैठे। इसी तरह दसवीं कक्षा में पढ़ते 3126 विद्यार्थी पीएसटीएसई की परीक्षा बैठे।
अधिकारियों ने बताया कि इन परीक्षाओं के दौरान चौकसी रखने के लिए फलायंग सकुऐड की टीमों की तरफ से भी परीक्षा केन्द्रों का अचानक मुआयना किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्ति उपरांत उत्तर पत्रियां सीलबंद लिफाफे में दफ्तर एससीईआरटी को भेज दिए गए हैं।
इन केन्द्रों में हुई परीक्षा
राज्य शैक्षिक खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब की तरफ से करवाई परीक्षा के अंतर्गत दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सससस ( मना) नाभा में 192, समहस नाभा में 349, सससस (क राजपुरा, 280, सहस राजपुरा टाऊन में 294, सससस महेन्दरगंंज राजपुरा में 154, टैगोर पब्लिक स्कूल पातड़ां में 307, शहीद लैफ्टिनैंट मोहित कुमार गर्ग सससस समाना में 275, सससस फीलखाना में 296, सससस न्यू पावर हाऊस कालोनी पटियाला में 319, सससस (ग माडल टाऊन पटियाला में 330 और सससस त्रिपड़ी में 330 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
इसी तरह राज्य शैक्षिक खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब की तरफ से करवाई एनएमएमएस और पीएसटीएसई के दौरान आठवीं कक्षा के लिए बनाए गए 10 सैंटरों में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें भाई काहन सिंह नाभा ससससस (क नाभा में 643 विद्यार्थी, सससस एनटीसी राजपुरा में 366, सससस (ग राजपुरा टाऊन में 399, सससस (ग समाना में 331, सससस पातड़ां में 410, सससस मल्टीपरपज के पासी रोड़ पटियाला में 336, मैरीटोरियस स्कूल पटियाला 346, सरकारी सिवल लाईन पटियाला में 336, सससस बहादुरगढ़ में 309 और पुरानी पुलिस लाईन स्कूल पटियाला में 244 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
राज्य में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने दी वजीफा परीक्षा
अलग- अलग 21 सैंटरों में 846 विद्यार्थियों ने दीं परीक्षा
17