गांव कामी कलां में पतंग उड़ा रहे 10 वर्षीय बच्चे की छत से गिरने के कारण हुई मौत
पटियाला, 3 फरवरी : घनौर के पास के गांव कामी कलाँ में दुकान की छत्त पर पतंग उड़ा रहे 10 वर्षीय बच्चे की छत से नीचे गिरने के कारण हुई मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। इस सम्बन्धित गांव के नौजवान किसान नेता सरबजीत सिंह कामी ने जानकारी देते बताया कि गत दिवस गांव के एक परिवार का 10 वर्षीय बच्चा अमृत सिंह पुत्र कर्म चंद जो कि नजदीक दुकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था, जिस की पतंग उडाते उड़ाते की टांगों में डोर फंस गई और वह पूरी तरह डोर में उलझ गया। वह बच्चा अपने आप को डोर में से निकालता हुआ छत से नीचे गिर पड़ा, जिस को परिवार और आस=पास के लोगों ने सरकारी अस्पताल घनौर में पहुँचाया, जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते उसे पटियाला रैफर कर दिया। जब कि पटियाला वालों ने उक्त बच्चे को चंडीगढ़ भेज दिया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक ऐलान दिया। उल्लेखनीय है कि इस परिवार के पास बहन भाई दोनों बच्चे थे। यह एक मात्र पुत्र था और अब एक बहन रह गई। मृतक के पिता ने सरकार से अपील करते कहा कि पतंग उड़ाने वाली डोर पर पूर्ण तौर पर बंद की जाए। उन्होंने कहा कि मेरा बच्चा तो चला गया परन्तु यह घटना किसी अन्य परिवार के साथ ना घटे।
गांव कामी कलां में पतंग उड़ा रहे 10 वर्षीय बच्चे की छत से गिरने के कारण हुई मौत
13