महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर देशभर में कार्रवाई के चलते 3 शातिर गए पकड़े
चंडीगढ़ : करोड़ों की ठगी वाले महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर देशभर में कार्रवाई की जा रही है। चंडीगढ़ में भी अब 3 शातिर पकड़े गए हैं। जो ‘महादेव ऐप’ से लोगों के साथ ठगी का काम कर रहे थे। चंडीगढ़ पुलिस की साइबर सेल टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। पुलिस को 2 दिनों की रिमांड हासिल हुई है। रिमांड के दौरान पुलिस तीनों से इनके नेटवर्क की जानकारी हासिल करेगी। पुलिस पता लगाएगी कि, इनके और कौन से साथी हैं। जो ‘महादेव ऐप’ से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और लोगों को ठग रहे हैं। बताया जा रहा है कि, तीनों आरोपियों की पहचान छत्तीसगढ़ के रहने वाले दीपक शर्मा, पुष्पेंद्र और पंजाब के रहने वाले सुशील मिश्रा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी चंडीगढ़ के एक होटल में रुके हुए थे। तीनों ने बिना एंट्री के होटल में शरण ले रखी थी। पुलिस ने जांच की तो होटल के रजिस्टर में उनकी एंट्री नहीं पाई गई। वहीं पुलिस को तीनों के मोबाइल से कई चैट्स मिली हैं, जिनसे पता चल रहा है कि, तीनों महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से ठगी को अंजाम दे रहे थे।
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को लेकर देशभर में कार्रवाई के चलते 3 शातिर गए पकड़े
30