21
हिमाचल, 1 जुलाई : कुल्लू में कल से हो रही भारी बारिश के बाद ब्यास और पार्वती नदियाँ उफान पर हैं और पानी के तेज़ बहाव में सडक़ का एक हिस्सा भी बह गया है। इस बीच हिमाचल में बहुमंजिला इमारत पानी में डूब गई जिसका एक भयावह वीडियो भी सामने आया। वहीं, उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बीच समेज खड्ड में बादल फट गया और रामपुर उप-विभागीय प्रशासन और होम गार्ड के अधिकारियों की एक टीम बचाव अभियान में शामिल थी।