21
12वी सदी के जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार फिर से खोला
भुवनेश्वर, 14 जुलाई : ओडिशा सरकार पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का ‘रत्न भंडार’ फिर से खोल दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि आभूषणों और अन्य कीमती वस्तुओं की एक सूची तैयार करने के लिए 46 वर्ष बाद इस भंडार को खोला जा रहा है। इसे पिछली बार 1978 में खोला गया था।