हथकड़ियों में जकड़कर युवाओं को देश निकाला देना मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन : बलबीर सिद्धू

मोदी सरकार की विदेश नीति बेनकाब

by TheUnmuteHindi
हथकड़ियों में जकड़कर युवाओं को देश निकाला देना मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन : बलबीर सिद्धू

हथकड़ियों में जकड़कर युवाओं को देश निकाला देना मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन : बलबीर सिद्धू
मोदी सरकार की विदेश नीति बेनकाब
एस.ए.एस. नगर, 17 फरवरी : पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने अमेरिका द्वारा भारतीय युवाओं को हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर देश निकाला देने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन करार देते हुए कहा कि यह घटना मोदी सरकार की विदेश नीति की असफलता को पूरी तरह उजागर करती है।

बलबीर सिद्धू ने आगे कहा कि सिख युवाओं की पगड़ी उतरवाकर उन्हें नंगे सिर वापस भेजना न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि धार्मिक आस्था का भी अपमान है, जिससे सिख समाज गहरे आहत हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की इस मुद्दे पर चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने बेबस हो चुके हैं, जिन्हें वह कभी अपना “निजी मित्र” कहकर गर्व महसूस करते थे।

उन्होंने यह भी कहा कि कोलंबिया जैसे छोटे-छोटे देश भी अपने नागरिकों के सम्मान की रक्षा के लिए अमेरिका के खिलाफ खड़े हुए और अमेरिकी सैन्य विमानों को उतरने से मना कर दिया। इसके बजाय, उन्होंने खुद विमान भेजकर अपने युवाओं को सम्मानपूर्वक वापस लाने का कदम उठाया। लेकिन इसके विपरीत, मोदी सरकार ने भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए श्री अमृतसर साहिब हवाई अड्डे को चुनकर जानबूझकर पंजाब को बदनाम करने की साजिश रची है।

बलबीर सिद्धू ने पंजाब सरकार से तुरंत केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराने की मांग की ताकि पंजाब को और अधिक बदनाम होने से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को जबरन वापस भेजे गए युवाओं के पुनर्वास की दिशा में प्रयास करने चाहिए ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए बलबीर सिद्धू ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले-भाले युवाओं को गलत तरीकों से विदेश भेजने का धंधा बड़े स्तर पर शुरू हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अवैध धंधे में आम आदमी पार्टी के कई नेता और कुछ पसंदीदा अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह घटनाएं आम आदमी पार्टी के उस झूठे वादे को भी उजागर कर रही हैं जिसमें कहा गया था कि वे पंजाब के युवाओं को नौकरियां देंगे और विदेशों में गए युवाओं को वापस लाएंगे।

आम आदमी पार्टी के मंत्रियों कुलदीप सिंह धालीवाल और हरभजन सिंह ई.टी.ओ. पर निशाना साधते हुए बलबीर सिद्धू ने कहा कि फोटो खिंचवाने के शौक में ये मंत्री नंगे सिर खड़ा सिख नौजवान नहीं देख पाए। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को सबसे पहले इन युवाओं के लिए पगड़ी या पटका उपलब्ध कराने की व्यवस्था करनी चाहिए थी।

You may also like