दिल्ली पुलिस ने विधायक के बेटे पर की कार्रवाई
टेढ़े मेढे ढंग से बाइक चलाने पर किया जब्त
नई दिल्ली, 24 जनवरी : दिल्ली में आप पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने विधायक के बेटे को नियमों का उल्लंघन करने पर युवक का वाहन बाउंड किया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे दो युवकों को पकड़ा है। इनमें एक युवक आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। पुलिस के अनुसार, दो लडक़े मोटरसाइकिल पर नजर आए, जो गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे थे। इतना ही नहीं वह बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों लडक़े बाइक को जिगजैग करते हुए लापरवाही से चला रहे थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक लिया है और कागजात मांगे। जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाइक चलाने वाले लडक़े ने कहा कि उसे लाइसेंस और आरसी अपनी साथ रखने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पिता विधायक अमानतुल्लाह खान यहां के विधायक है। लडक़े ने पुलिस से ये भी कहा कि उसका चालान कैसे किया जा सकता है और अपने विधायक पिता को फोन लगा दिया।
पुलिस ने किया 20 हजार का चालान
जानकारी के अनुसार लडक़े ने अपने विधायक पिता अमानतुल्लाह को फोन किया और उनकी बात अधिकारियों से कराई, जिस पर विधायक भडक़ गए और कहा कि मुझे भी बंद कर दो। इसके बाद मौका पाते ही दोनों लडक़े बाइक छोडक़र फरार हो गए और उन्होंने नाम और पता भी नहीं बताया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक को जब्त कर लिया है और 20 हजार का चालान किया है।
दिल्ली पुलिस ने विधायक के बेटे पर की कार्रवाई
टेढ़े मेढे ढंग से बाइक चलाने पर किया जब्त
18
previous post