जालंधर, 3 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा आज जालंधर के प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पार्टी को लेकर विचारिक विपक्ष के साथ मतभेद हो सकते है, लेकिन पर्सनल मतभेद उनका कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले शीतल अंगुराल ने सीएम मान सहित विधायक पर जो आरोप लगाए हैं उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह किसी परिवार पर टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन जब घर की इज्जत राजनीतिक में हिस्सा डाल लें, तो इस मामले को लेकर जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सी.एम. ने विधानसभा में नेताओं से कहा था कि उनकी आंखों में आंखे डाल कर बात की जाए वहीं अब शीतल अंगुराल ने गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम मान को लेकर कहा है कि वह उनकी आंखों में आंखे डालकर इस मुद्दे पर बात करें। इसके साथ ही सुनील जाखड़ ने पंजाब में लगातार नशे से हो रही मौत का मुद्दा उठाया।
शीतल अंगुराल द्वारा लगा आरोपों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच : सुनील जाखड़
20