27
विवाह में जय माला पहनाने दौरान हुई दुल्हे की मौत
बंगा, 13 जुलाई : बंगा में मुंकदपुर रोड़ पर स्थित बजाज रिजोर्ट में चल रहे विवाह समागम में उस समय मातम छा गया, जब दुल्हन को माला पहनाते हुए स्टेज पर गिर कर दूल्हे की मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक की पहचान विपन कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी न्यू गांधी नगर बंगा के तौर पर हुई है। घटना उस समय घटी जब उक्त मैरिज पेलेस में जैमाला समारोह चल रहा था। दुल्हा अमेरिका से शादी करवाने के लिए लौटा था, घटना के कारण सभी में शोक की लहर दौड़ पड़ी।