मानसून की दस्तक : पंजाब के इन जिलों में हुई बरसात

by TheUnmuteHindi
rain


चंडीगढ़, 03 जुलाई : पंजाब में मानसून ने दस्तक दे दी है। आज पंजाब केकई जिलों में बारिश पड़ी है और भारी बारिश के कारण होशियारपुर की सडक़ेंऔर कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग पंजाब के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्टजारी किया गया है। इन में लुधियाना, होशियारपुर, पठानकोट, पटियाला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर ‘ में यैलो अलरट और जालंधर, कपूरथला, गुरदासपुर और अमृतसर ‘ में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 दिनों तक भारी बारिश पडऩे की संभावना है।

You may also like