बोरी में बंधी महिला की लाश हुई बरामद

by TheUnmuteHindi
बोरी में बंधी महिला की लाश हुई बरामद

बोरी में बंधी महिला की लाश हुई बरामद
नारनौंद, 11 जुलाई : बास क्षेत्र में पु_ी माइनर में बोरी में बंधा एक अज्ञात महिला का शव मिला। महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस महिला की पहचान कराने की काफी कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हुई है। महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। बास थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। महिला के शव को पहचान के लिए हांसी नागरिक अस्पताल के डेड हाउस में रखवाया गया है।

You may also like