नौजवान की घर से खून से लथपथ लाश हुई बरामद

by TheUnmuteHindi
crime

नौजवान की घर से खून से लथपथ लाश हुई बरामद
दसूहा, 3 जुलाई: दसूहा में घर में से एक नौजवान की गली हुई खून के साथ लथपथ लाश मिलने के साथ इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान संचित बांसल के तौर पर हुई है। मिली जानकारी मुताबिक दसूहा की अरजुना कालोनी वार्ड नं. 6 में एक बंद घर में से आस पास के घर वालों को बहुत बदबू आ रही थी। इस लिए मोहल्ला निवासियों ने दसूहा पुलिस को सूचित किया तो मौके पर पहुंचे दसूहा थाना के ए. एस. आई. अनिल कुमार और पुलिस पार्टी ने घर को चैक किया तो बंद कमरे में बैड पर शकी हालात में एक लाश पुलिस को मिली, जिस की पहचान संचित के तौर पर की गई। पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी है।

You may also like