मुंबई, 5 जुलाई : घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 504.27 अंक लुढक़कर 79,545.40 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 105.30 अंक फिसलकर 24,196.85 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। सन फार्मास्यूटिकल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को स्वतंत्र दिवस के मौके पर बाजार बंद थे।
घरेलू शेयर बाजारों में आई गिरावट
23
previous post