खेल : फ्रीस्टाइल मुकाबलों में भारतीय पुरुष पहलवानों ने गाड़े झंडे

by TheUnmuteHindi
sports

  • 3 गोल्ड, 2 सिल्वर सहित 8 मैडलों के साथ ओवरआल ट्राफी पर किया कब्जा
    दिल्ली, 3 जुलाई : फ्रीस्टाइल मुकाबलों में भारतीय पुरूष पहलवानों ने भी अपना झंडा गाड़ते हुए टीम के सदस्यों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर समेत 8 मेडल के साथ ओवरऑल ट्राफी अपने नाम की। कजाख्स्तान दूसरे व किर्गिस्तान तीसरे नंबर पर रहा। एक गोल्ड मेडल समेत 4 मेडल अकेले सोनीपत के पहलवानों ने जीते हैं। जॉर्डन के अम्मान में आयोजित एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में महिला पहलवानों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो दिन पहले 6 गोल्ड समेत 10 मेडलों के साथ ओवरऑल ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया था। भारतीय पुरुष टीम के 10 पहलवानों में से 8 ने मेडल जीते हैं। सोनीपत के गांव असवारपुर के शुभम, गांव जुआं के पहलवान अमित, गांव बनवासा के जयदीप तथा गांव पुरखास के अनिरुद्ध ने जोरदार प्रदर्शन के बूते मेडल जीतकर नाम रोशन कर दिया। शुभम व जयदीप गांव रायपुर स्थित रायपुर खेलकूद अकादमी में अभ्यास करते हैं।

You may also like