खडूर साहिब से जीते अमृतपाल ङ्क्षसह ने संसद मैंबर के तौर पर ली शपथ

by TheUnmuteHindi
खडूर साहिब से जीते अमृतपाल ङ्क्षसह ने संसद मैंबर के तौर पर ली शपथ


नई दिल्ली, 5 जुलाई : खडूर साहिब से लोक सभा चुनाव जीतने वाले अमृतपाल सिंह ने संसद मैंबर के तौर पर शपथ ले ली है। हालांकि इस की कोई फोटो- वीडियो जारी नहीं की गई है। अब परिवार को अमृतपाल के साथ मुलाकात करवाई जायेगी। इस के लिए उसे सुरक्षित जगह पर लेजाया जा रहा है।

You may also like