23
कनाडा गए पंजाबी नौजवान की डूबने से हुई मौत
चंडीगढ़, 6 जुलाई : हलका सनौर के गांव ब्रह्मपुर से वैंकूवर (कनाडा) गए एक युवक की मौत की खबर आई है। इस बारे में पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह ब्रह्मपुर ने बताया कि उनका भतीजा हरमन सिंह संधू पुत्र सतनाम सिंह, जो करीब दो साल पहले पढ़ाई करने के लिए वैंकूवर गया था, कल उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक हरमन सिंह की उम्र 21 साल थी और वे दो भाई थे। उन्होंने सरकार और समाजसेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे हरमन सिंह के शव को गांव तक लाने में मदद करें।