मलयालम फिल्मों के अभिनेता मेघनाधन का हुआ निधन

by TheUnmuteHindi
मलयालम फिल्मों के अभिनेता मेघनाधन का हुआ निधन

केरल, 21 नवंबर : मलयालम फिल्मों के अभिनेता और मशहूर अदाकार मेघनाधन का एक लंबी बीमारी के बाद निधन होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार वह 60 वर्ष के थे। फिल्म जगत से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिनेता मेघनाधन अस्पताल में भर्ती थे जहां श्वसन संबंधी बीमारियों का उनका उपचार किया जा रहा था। बुधवार देर रात दो बजे उनका निधन हो गया। मेघनाधन लोकप्रिय अभिनेता बालन के. नायर के बेटे थे। उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘चमयम’, ‘चेनकोल’ और ‘ई पुझायम कदन्नु’ जैसी फिल्में शामिल हैं। मेघनाधन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में पी.एन मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एस्ट्रम’ से की थी। उन्हें मलयालम सिनेमा में खलनायक की भूमिकाओं में काफी पसंद किया गया।

You may also like