एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के कारण आई गिरावट

by TheUnmuteHindi
एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के कारण आई गिरावट

मुंबई, 21 नवंबर : एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से हुई शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 468.17 अंक की गिरावट के साथ 77,110.21 अंक पर आ गया। वहीं अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इसी तरह एनएसई निफ्टी 179.75 अंक फिसलकर 23,338.75 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी मुख्य वजह उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगना रही। अदाणी पर भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप है। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित अदाणी समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई।

You may also like