ब्रिटिश कोलंबिया ने पंजाबी नेताओं को दिया कैबनिट में स्थान

by TheUnmuteHindi
ब्रिटिश कोलंबिया ने पंजाबी नेताओं को दिया कैबनिट में स्थान

नई दिल्ली, 20 नवंबर : ब्रिटिश कोलंबिया की नई सरकार ने चार पंजाबी नेताओं को कैबनिट में स्थान देकर बड़ी जिममेदारी दी है। जानकारी के अनुसार प्रांत के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री डेविड ईबी ने अपने मंत्रिमंडल की घोषणा करते हुए चार पंजाबी नेताओं को कैबिनेट में स्थान दिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल हैं। इन नेताओं में निक्की शर्मा वैंकूवर हेस्टिंग्स निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाली निक्की शर्मा को अटॉर्नी जनरल के साथ-साथ उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। इससे पहले, वह पिछली ईबी सरकार में भी अटॉर्नी जनरल का कार्यभार संभाल चुकी हैं। इसी तरह अन्य नेताओं में रवि काहलों, रवि सिंह परमार, जगरूप बराड़ शामिल किया गया है। इन सभी नेताओं को कैबनिट रैंक दिया गया है।

You may also like