ऑल इंडिया सर्विसेज़ टूर्नामेंट के लिए पंजाब की फ़ुटबॉल और लॉन टेनिस टीमों के ट्रायल 25 नवंबर को
चंडीगढ़, 19 नवंबर : सेंट्रल सिविल सर्विसेज़ कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया सर्विसेज़ फ़ुटबॉल (पुरुष) टूर्नामेंट 9 से 16 दिसंबर 2024 तक गोवा में और लॉन टेनिस (पुरुष एवं महिला) टूर्नामेंट 15 से 21 दिसंबर 2024 तक जयपुर में आयोजित किया जा रहा है । पंजाब की फ़ुटबॉल (पुरुष) टीम के चयन के लिए ट्रायल 25 नवंबर को मल्टीपर्पस खेल स्टेडियम, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में सुबह 10 बजे और लॉन टेनिस (पुरुष एवं महिला) टीमों के चयन के लिए ट्रायल 25 नवंबर को सरकारी मल्टीपर्पस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पटियाला में सुबह 10 बजे आयोजित किए जाएंगे । खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन ट्रायल्स में सुरक्षा सेवाएं/अर्धसुरक्षा बल/केंद्रीय पुलिस बल/पुलिस/आरपीएफ/सीआईएसएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी और एनएसजी आदि के कर्मचारी, स्वायत्त संस्थाएं/उपक्रम/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा संचालित बैंक शामिल हो सकते हैं । हालांकि, संविदा/दिहाड़ीदार कर्मचारी, कार्यालयों में अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारी और छह महीने से कम समय से नियमित सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी इन ट्रायल्स में भाग नहीं ले सकते। इच्छुक खिलाड़ियों को अपने विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त करना अनिवार्य होगा । टूर्नामेंट में आने-जाने, रहने और खाने-पीने का खर्च खिलाड़ियों को स्वयं वहन करना होगा ।
ऑल इंडिया सर्विसेज़ टूर्नामेंट के लिए पंजाब की फ़ुटबॉल और लॉन टेनिस टीमों के ट्रायल 25 नवंबर को
1