नई दिल्ली, 19 नवंबर : राजनीतिक विषय पर आधारित फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली रणौत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक पेज पर फिल्म की रिलीज की तारीख सांझा की। जानकारी के अनुसार अभिनेत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कंगना रणौत ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ के 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने की घोषणा की। अभिनेत्री व फिल्म निर्माता ने एक महीने पहले कहा था कि फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से सेंसर प्रमाण पत्र मिल गया है। इससे पहले यह फिल्म छह सितंबर को रिलीज नहीं हो पाई थी। उनकी पोस्ट का कैप्शन था ‘17 जनवरी 2025 देश की सबसे शक्तिशाली महिला और उस क्षण की गाथा जिसने भारत की नियति बदल दी। ‘इमरजेंसी’। सिनेमाघरों में 17 जनवरी को आ रही है।’ शिरोमणि अकाली दल सहित सिख संगठनों द्वारा इस फिल्म पर समुदाय को गलत तरीके से प्रस्तुत करने तथा तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाए जाने पर यह फिल्म विवादों में घिर गई थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है।
कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की सांझा
1