चंडीगढ़, 19 नवंबर : श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड कंस्ट्रक्शनक कमेटी ने आज मंदिर में चल रहे कार्यांे को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया, जिसमें कमेटी के सदस्य एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ अशोक बंसल, सदस्य विशाल सेठ सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पूजा स्थल बोर्ड द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में श्री माता मनसा देवी मंदिर के पास बन रहे वृद्धाश्रम के बारे में रिपोर्ट तलब की गई। वृद्ध आश्रम का निर्माण पीडब्ल्यूडी बीएंडआर द्वारा करवाया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। किचन एवं कुछ अन्य कार्य सहित फर्नीचर की व्यवस्था की जानी है। कुलभूषण गोयल ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फर्नीचर के लिए टेंडर लगाकर तुरंत फर्नीचर की व्यवस्था करने को कहा। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मनसा देवी मंदिर के लिए बनाए जा रहे कोरिडोर के बारे में भी चर्चा हुई।
माता मनसा देवी में विकास कार्यांे को लेकर हुई चर्चा
1
previous post