चंडीगढ़, 18 नवंबर : विधान सभा भवन बनाने के लिए हरियाणा को चंडीगढ़ में जमीन देने के मुद्दे पर पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने स्पष्ट किया है कि अलग विधानसभा भवन बनाने के लिए हरियाणा को चंडीगढ़ में कोई जमीन आवंटित नहीं की गई है। उन्होंनेब ताया कि इस मामले को लेकर अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन हरियाणा सरकार का एक प्रस्ताव काफी समय से लंबित है। राज्यपाल कटारिया ने कहा कि जमीन आवंटन को लेकर अभी निर्णय लेने की स्थिति नहीं आई है, इसलिए अभी कुछ भी कहना जरूरी नहीं है। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया रविवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एक अवॉर्ड समारोह में हिस्सा लेने आए थे। इस मौके पर उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार ने अलग विधानसभा बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन से जमीन की मांग की है। इसके बदले हरियाणा यूटी प्रशासन को पंचकूला में जमीन देने को तैयार है। उधर, पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार कह चुकी है कि चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन नहीं देने दी जाएगी। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा पिछले दिनों राज्यपाल से मिलकर हरियाणा सरकार की कोशिशों का विरोध कर चुके हैं।
अलग विधानसभा बनाने के लिए हरियाणा को चंडीगढ़ में केाई जमीन आवंटित नहीं की : राज्यपाल
1
previous post