वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में आई गिरावट

by TheUnmuteHindi
वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में आई गिरावट

नई दिल्ली, 15 नवंबर : वैश्विक बाजारों में पिछले कई दिनों से सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रंप की जीत के बाद वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे इसकी कीमत में करीब 4,750 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की कमी आई है। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और बाजार में स्थिरता की उम्मीद ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को आकर्षित किया है। इसका नतीजा यह हुआ कि बिटकॉइन की कीमत अब 93,000 डॉलर यानी लगभग 78.5 लाख रुपए तक पहुंच गई है। भारत में भी शादियों के मौसम के बावजूद सोने-चांदी के दाम लगातार नीचे जा रहे हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार पांच दिन तक गिरावट में रहा और आठ सप्ताह के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। इसका मुख्य कारण अमेरिकी डॉलर की मजबूती और ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा है लेकिन कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

You may also like