तेलंगाना की सरकार ने शो से पहले दिलजीत दोसांझ को दिया नोटिस

by TheUnmuteHindi
तेलंगाना की सरकार ने शो से पहले दिलजीत दोसांझ को दिया नोटिस

चंडीगढ़, 15 नवंबर : पंजाबी सिंगर और अदाकार दिलजीत दोझांझ को तेलंगाना कीसरकार ने उनके गीत को लेकर नोटिस भेजा है तथा उन्हें अपने गीत ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स, हिंसा या किसी अन्य विवादास्पद तत्वों को बढ़ावा देने वाले गानों का प्रदर्शन न करें। यह नोटिस हैदराबाद में 15 नवंबर को आयोजित उनके शो से पहले जारी किया गया है। यह कदम चंडीगढ़ के पंडितराव धरेनावर द्वारा दिए गए एक अभ्यावेदन के बाद उठाया गया, जिसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ के पिछले लाइव शोज में शामिल किए गए कुछ गानों का हवाला दिया। तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की ओर से दिलजीत दोसांझ को भेजे गए नोटिस में उन्हें अपने कॉन्सर्ट में पटियाला पैग, पंज तारा, और ‘केस’ गाने से मना किया गया है। सिंगर को ये नोटिस महिला एवं बाल कल्याण और दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक विभाग की ओर से जारी किया गया है। उन्होंने सिंगर को ऐसे गीतों से परहेज करने के लिए निर्देश दिए हैँ।

You may also like