महिला हाकी टीम ने दक्षिण कोरिया को दी करारी हार

by TheUnmuteHindi
महिला हाकी टीम ने दक्षिण कोरिया को दी करारी हार

नई दिल्ली, 13 नवंबर : भारतीय महिला हाकी टीम ने दक्षिण कोरिया को गत दिवस हुए मैच के दौरान करारी हार देते हुए 3-2 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जानकारी के अनुसार भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ में संगीता कुमारी (तीसरे मिनट) और दीपिका (20वें मिनट) के गोल की मदद से 2-0 से बढ़त बनाई हुई थी लेकिन दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में शानदार वापसी करते हुए युरी ली (34वें मिनट) और कप्तान युनबी चियोन (38वें मिनट) के गोल से 2-2 से बराबरी हासिल की। पर मेजबान टीम के लिए दीपिका ने 57वें मिनट में गोल कर जीत सुनिश्चित की। भारत ने सोमवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में मलेशिया को 4-0 से मात दी थी। मेजबान टीम अब बृहस्पतिवार को थाईलैंड से भिड़ेगी। दिन के पहले मैच में थाईलैंड और जापान ने 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने मलेशिया को 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मेजबान टीम अब थाइलैंड के साथ भिड़ेगी।

You may also like