नई दिल्ली, 8 नवंबर : जम्मू कश्मीर में ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या के बाद आतंकवादियों को ढूंढने के लिए सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊपरी इलाकों में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी। ‘सनातन धर्म सभा’ संगठन ने इन हत्याओं के विरोध में शुक्रवार को किश्तवाड़ में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। हत्या की इस घटना के बाद पुलिस और सेना ने घने जंगल वाले इलाके में व्यापक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। पुलिस की प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्राप्त सूचना के अनुसार, ओहली कुंतवाड़ा निवासी वीडीजी के दो सदस्य नजीर अहमद और कुलदीप कुमार अपने मवेशियों को चराते समय ऊपरी इलाकों में लापता हो गए। उन्होंने बताया, ‘‘बाद में उनके शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगीं और परिवार के सदस्यों ने उनकी पहचान की पुष्टि की। आतंकवादियों को ढूंढने के लिए सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
जम्मू कश्मीर में सेना ने आतंकवादियों को ढूंढने के लिए चलाया सर्च अभियान
3
previous post