हरियाणा सरकार ने एक साथ 36 अफसरों का हुए तबादले

by TheUnmuteHindi
हरियाणा सरकार ने एक साथ 36 अफसरों का हुए तबादले

हरियाणा सरकार ने एक साथ 36 अफसरों का हुए तबादले
चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकार ने एक साथ 36 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही 23 इंस्पेक्टरों को डीएसपी पद पर प्रमोट किया गया है। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण का आरोप झेल रहे जींद के स्वाभी नाम शामिल हैं। उन्हें जींद के स्क्वकपद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अब राजेश कुमार जींद स्कसहित एंटी करप्शन ब्यूरो का चार्ज संभालेंगे। जींद SP पर यह कार्रवाई अज्ञात चिट्ठी के वायरल होने के बाद की गई है। हरियाणा के छलक से महिला आयोग ने सिफारिश की थी कि जींद स्कको पद से हटाया जाए। आयोग ने छत्तकको मामले की पूरी जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा था। हरियाणा में देर शाम हुए एक्शन में सरकार ने एक साथ 36 अफसरों का तबादला हुआ है। इनमें जींद को स्था को हटाकर अंबाला भेज दिया गया है। उन्हें रेलवे की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, यमुनानगर के स्कगंगाराम पूनिया को करनाल भेज दिया गया है। शशांक कुमार सावन को हिसार जिले का स्क बनाया गया है। करनाल के स्का मोहित हांडा को गुरुग्राम के ष्ठष्टक क्राइम की जिम्मेदारी दी गई है। गुरुग्राम के ष्ठष्टक्कनीतिश अग्रवाल को भिवानी का स्क बनाया गया है। स्वा दादरी पूजा को स्क्क महेंद्रगढ़ का चार्ज दिया गया है।
मसूक अहमद को एसपी हांसी के पद से हटाकर डीसीपी क्राइम फरीदाबाद नियुक्त किया गया है। अंबाला रेलवे में एसपी राजीव देशवाल को एसपी यमुनानगर बनाया गया है। एसपी हिसार दीपक साहरण को डीएसपी हेडक्वार्टर झज्जर के अतिरिक्त डीसीपी क्राइम झज्जर का भी चार्ज दिया गया है। यौन शोषण के आरोपों में फंसे दुक्क अफसर जींद के स्क मंगलवार (29 अक्टूबर) को फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के सामने पेश हुए थे। उन्होंने चेयरपर्सन से कहा था कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं,
में निर्दोष हूं। मामले की जांच कर मेल आईडी से डेढ़ मिनट के अंदर 2 लेटर आए थे। एक लेटर में कहा गया कि हम (पुलिस कर्मचारी) आने को तैयार हैं। दूसरे लेटर में कहा गया है कि स्खा ने माफी मांगी है। लेटर अपलोड रही फतेहाबाद की स्कआस्था मोदी को भी पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह अध्यक्ष के सामने पेश नहीं हुई। आस्था मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेनू भाटिया से बात की। रेनू भाटिया ने बताया था कि शुरुआती जांच में हमें स्क के खिलाफ संकेत मिले हैं। 5 महिला पुलिस कर्मचारियों से हम 7 नवंबर को बातचीत करेंगे। जबकि स्कका कहना है कि एक यूट्यूबर पर शक है। उसे पुलिस को पकड़ने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि वह लापता है।
करने के बाद मेल आईडी बंद हो गई। हम मेल आईडी की साइबर टीम से जांच करवा रहे हैं । हमने मुख्यमंत्री और हलवा को लेटर लिखकर कहा है कि स्कको छुट्टी भेजा जाए या हेडक्वार्टर ट्रांसफर किया जाए। अगर वो जिले में रहे तो जांच प्रभावित हो सकती है। फतेहाबाद की SP आस्था मोदी इस मामले की जांच कर रही हैं। इन तबादलों की गाज उन पर नहीं गिरी है। उनकी ओर से अब भी मामले की जांच जारी है। उन्होंने बताया था कि 19 पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए, लेकिन शिकायत की बात सामने नहीं आई। आस्था मोदी का कहना था कि षड्यंत्र है या नहीं, इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच अभी चल रही है।

You may also like