वैश्य एजुकेशन सोसायटी के उप-प्रधान दीपक जिन्दल ने संभाला प्रधान का कार्यभार
रोहतक : सोसायटी के उप-प्रधान दीपक जिन्दल ने आज अधिकारिक रूप -से प्रधान का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने आज बैंक में अपने हस्ताक्षर का नमूना भेजकर कार्यभार संभाला व स्टाफ सदस्यों का वेतन भी पास किया ज्ञात रहे कि वित्तीय कार्यों में अनियमितता होने तथा एच.डी.एफ.सी. बैंक का ठेका व 25 लाख का एडवांस अपने रिस्तेदार को देने सहित कई आरोप पूर्व प्रधान नवीन जैन पर लगे थे जिसकी वजह से जिला रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज, रोहतक द्वारा जारी आदेश 28 अक्टूबर 2024 के तहत नवीन कुमार जैन की आजीवन सदस्यता रद्द हो गई थी और प्रधान पद से कार्यभार मुक्त हो गये थे प्रधान का पद खाली होने की वजह से सोसायटी संविधान में बनाई गई व्यवस्था व नियमों के तहत उप-प्रधान को दायित्व निभाने की व्यवस्था है और उन्होंने अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया इस अवसर पर उप-प्रधान दीपक जिन्दल ने सोसायटी पदाधिकारियों एवं संस्था प्राचार्यो के साथ बैठक की व संस्था के ताजा हालातों व चर्चा की उन्होंने कहा कि संस्था में विकास कार्यों पर विशेष जोर दिया जाएगा । सभी प्राचार्य संस्था की भलाई के लिए कार्य करें किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी। महासचिव राजेन्द्र बंसल, कोषाध्यक्ष डा. चन्द्र गर्ग ने उप- प्रधान को बुका भेंटकर शुभकामनाएं दी व संस्था के विकास कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर गवर्निंग बाडी सदस्य ईश्वर चन्द गुप्ता, नितिन तायल, राहुल जैन गांधरवाल, विकास बंसल, आजीवन सदस्य राजीव बेरीवाल, सतीश गोयल सहित सभी संस्थाओं के प्राचार्य उपस्थित थे ।
वैश्य एजुकेशन सोसायटी के उप-प्रधान दीपक जिन्दल ने संभाला प्रधान का कार्यभार
8