मारुति सुजुकी ने उपलब्धि हासिल करने पर किया ग्राहकों का धन्यवाद

by TheUnmuteHindi
मारुति सुजुकी ने उपलब्धि हासिल करने पर किया ग्राहकों का धन्यवाद

नई दिल्ली, 18 अक्तूबर : मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी एक करोड़ गाडिय़ों के उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया है, जिसे लेकर मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और ईएसओ हिसाशी ताकेउचि ने कहा- “इस खास उपलब्धि के लिए हमारे ग्राहकों का धन्यवाद, जिन्होंने हम पर विश्वास किया। मैं अपने सभी सहयोगियों, व्यापार साझेदारों और भारत सरकार का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमें निरंतर समर्थन दिया। यह उपलब्धि सुज़ुकी की वैश्विक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों में सबसे तेज़ी से हासिल की गई है, जिसमें सिर्फ 18 साल लगे। इस उपलब्धि की खुशी का पल तब आया, जब ब्रेजा मॉडल की एक करोड़वीं गाड़ी तैयार हुई। इस अवसर पर मानेसर प्लांट में एक करोड़ गाडिय़ों का उत्पादन करना, भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और ‘मेक इन इंडिया’ जैसे बड़े राष्ट्रीय लक्ष्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का संकेत है।

You may also like