स्कॉलर फील्डज पब्लिक स्कूल में मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस

by TheUnmuteHindi
स्कॉलर फील्डज पब्लिक स्कूल में मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस

स्कॉलर फील्डज पब्लिक स्कूल में मनाया गया 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस
पटियाला : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्कॉलर फील्डज पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मुख्य समारोह का भव्य आयोजन किया गया । यह दिन देश के उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश आजाद कराने में अपनी जिंदगी न्योछावर कर दी । हमें यह दिन उन शहीदों की याद दिलाता है जिनके नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज नहीं है। इस विशेष उपलक्ष्य पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों द्वारा अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण कर मंच पर प्रस्तुतिकरण दिया गया छात्रो ने बढ़ – चढ़कर इस समारोह में हिस्सा लिया।इसके उपरांत छात्रों द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीत पर नृत्य का प्रदर्शन किया । जिसने सभी दर्शकगणों का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम अरोड़ा द्वारा प्रतियोगिता में उच्च पद प्राप्तकर्ताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने सभी को
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक विशेष दिन नहीं बल्कि, देश के उन
असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारे सम्मान को प्रदर्शित करने का जरिया भी है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया
था। यह दिन राष्ट्र के प्रति अपनी एकजुटता और निष्ठा दिखाने का दिन भी है। साथ ही यह पावन अवसर युवा पीढ़ी को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित
करता है। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने और देशभक्ति का महत्व समझने के लिए यह स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
अंत में छात्रों द्वारा एन.सी.सी. परेड का प्रदर्शन किया गया और समारोह का समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया। राष्ट्रीय गान सभी छात्र
छात्राओं ने मिलकर गाया और अपनी राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर विद्यालय में छात्रों को मिठाइयां बांटी गई।

You may also like