जहरीली दवा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी

by TheUnmuteHindi
जहरीली दवा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी

जहरीली दवा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी
संगरूरः ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले-भाले लोगों को ठगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक और मामला संगरूर जिले से सामने आया है, जहां एक ट्रैवल एजेंट ने अमेरिका भेजने के नाम पर एक युवक से करीब 25 लाख रुपये ठग लिए. इसके बाद शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते वजीदके खुर्द (बरनाला) ब्लॉक शेरपुर के गांव रंगियां निवासी गुरबाज सिंह की पत्नी किरनजीत कौर जहरीली दवा की शीशियां लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई। किरनजीत कौर ने बताया कि एक एजेंट उनके बेटे गगनदीप सिंह (27) को करीब 42 लाख रुपये में अमेरिका भेजने के लिए राजी हुआ था, जिसे हमने करीब 23 लाख रुपये बैंक खाते के जरिए, करीब ढाई लाख रुपये नकद दिए और हमने एक लाख रुपये दिये. इसके बावजूद एजेंट ने मेरे बेटे को अमेरिका नहीं भेजा. यह एजेंट अक्टूबर 2023 में उनके बेटे को पहले दिल्ली ले गया, फिर 15 दिनों तक वियतनाम में रखा लेकिन फिर वापस दिल्ली ले आया। उन्होंने आगे कहा कि एजेंट ने एक सोची-समझी साजिश के तहत हमसे करीब 25 लाख रुपये की ठगी की है और उक्त एजेंट खुद विदेश भाग गया है, जिसे लेकर एसएसपी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इसकी शिकायत बरनाला से भी की गई लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई और आज तक हमें न्याय नहीं मिला। किरणजीत कौर ने कहा कि एजेंट ने हमारी सारी मेहनत की कमाई ठग ली है, जिससे तंग आकर उन्हें टंकी पर चढ़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो उनके पास स्प्रे (जहरीली दवा) पीकर आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं है. समाचार लिखे जाने तक किरनजीत कौर टैंक के ऊपर थी। चौकी प्रभारी रानीके उंकार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के परिजनों और मौजिज लोगों को बातचीत के लिए बुलाया गया है, जिन्होंने मामले को निपटाने के लिए बुधवार तक का समय लिया है। उन्होंने बताया कि टंकी के ऊपर चढ़ी महिला किरनजीत कौर को नीचे उतारने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.

You may also like