लोक सभा चुनाव में हमें बनी स्थिति को बरकरार रखना चाहिए : सोनिया गांधी

by TheUnmuteHindi
लोक सभा चुनाव में हमें बनी स्थिति को बरकरार रखना चाहिए : सोनिया गांधी

नई दिल्ली, 1 अगस्त : कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए बुधवार को पार्टी नेताओं से कहा कि देश में माहौल पार्टी के पक्ष में है, लेकिन अति आत्मविश्वास और आत्मसंतुष्टि नहीं होनी चाहिए। कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में सोनिया ने कहा, ‘कुछ ही महीनों में चार राज्यों में चुनाव होने हैं। हमें लोकसभा चुनाव में बनी स्थिति को बरकरार रखना चाहिए। यदि कांग्रेस आगामी चुनावों में भी बेहतर प्रदर्शन करती है तो राष्ट्रीय राजनीति में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं दोनों सदनों के हमारे नेता प्रतिपक्ष और हमारे सहयोगियों को बधाई देती हूं, जिन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हमारी पार्टी के विचारों को जोरदार तरीके से व्यक्त किया।

You may also like