शेख हसीना के इस्तीफे को लेकर बांगलादेश में भडक़ी हिंसा

by TheUnmuteHindi
शेख हसीना के इस्तीफे को लेकर बांगलादेश में भडक़ी हिंसा

नई दिल्ली, 5 अगस्त : बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्त करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शनों में हिंसा भडक़ गई है। इस हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 14 पुलिसकर्मी शामिल हैं। सैकड़ों लोग घायल हैं और पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट पर भी बैन लगाया गया है। रविवार को, सरकारी नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारी अब केवल एक ही मांग कर रहे हैं – प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा।

You may also like