18
वी. सिवदासन ने सिख फार जस्टिस द्वारा धमकी भरा फोन आने का किया दावा
नई दिल्ली, 22 जुलाई : भारतीय साम्यवादी पार्टी ( मार्कसवादी) केरल से राज्य सभा मैंबर वी. सिवदासन ने दावा किया है कि सिख फार जस्टिस की तरफ से धमकी भरा फोन आया है। रविवार को उन्होंने इस मामले को लेकर राज्य सभा के चेयरमैन को पत्र लिखा। एमपी वी सिवदासन ने अपने पत्र में लिखा, ‘ सिख फार जस्टिस की तरफ से धमकी भरा काल मिलने का मामला आपके ध्यान में लाया जा रहा है। मुझे 21 जुलाई 2024 को रात 11. 30 बजे एक अनजान नंबर से धमकी भरी काल आई है जिस में सिख फार जस्टिस की तरफ से होने का दावा किया गया है।