जेल में हुई हवालाती की मौत

by TheUnmuteHindi
जेल में हुई हवालाती की मौत

जेल में हुई हवालाती की मौत
रूपनगर, 24 जुलाई : रूपनगर की जिला जेल में बंद हवालाती की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मौत का कारण मारपीट बताया जा रहा है। मृतक की पहचान चरनप्रीत सिंह निवासी कुबाहेड़ी जिला मोहाली के तौर पर हुई है। मृतक के साथी अविनाश की मंगलवार को जमानत हुई थी। अविनाश ने सिवल अस्पताल रूपनगर में बातचीत दौरान दोष लगाया है कि चरनप्रीत सिंह की मौत मारपीट कारण हुई है।

You may also like