आडी कार व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर होने से दो किशोरों की हुई मौत व अन्य घायल

आडी कार व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर होने से दो किशोरों की हुई मौत व अन्य घायल

आडी कार व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर होने से दो किशोरों की हुई मौत व अन्य घायल
नई दिल्ली, 10 दिसंबर : आडी कार और ट्रैक्टर ट्राली में हुई भयानक टक्कर के कारण दो किशोरों की मौत व अन्य लोगों के घायल होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित बलवंतपुर के पास रविवार रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण ट्रॉली पलट गई और उसके पास से गुजर रहे दो बाइक सवार 7 लोग हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में चल रहा है। घायलों में से 7 लोग रात में बारात में खाना बनाने का काम करते थे। काम खत्म होने के बाद वे दो बाइकों पर सवार होकर अपने घर सरसावा लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया, लेकिन ऑडी कार का चालक और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related posts

होली की ड्यूटी पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत

पंजाब सरकार का 1000 अति-आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण

पंजाब में शिक्षा क्रांति का नेतृत्व कर रहे हैं विदेशों में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक: मुख्यमंत्री भगवंत मान