कनाड़ा में हादसे दौरान तीन पंजाबियों की हुई मौत

by TheUnmuteHindi
कनाड़ा में हादसे दौरान तीन पंजाबियों की हुई मौत

नई दिल्ली, 30 जुलाई : कनाडा के न्यू ब्रंसविक प्रांत के मिल कोव इलाके में जिस कार से वे यात्रा कर रहे थे, उसके दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 3 भारतीय छात्रों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। तीनों मृतक पंजाब के रहने वाले थे। हादसा शनिवार रात करीब 9.35 बजे (स्थानीय समय) हाईवे 2 पर हुआ। चलते समय कार का एक टायर निकल गया, जिससे वह राजमार्ग से नीचे उतर गई। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भीषण दुर्घटना में 19 वर्षीय एक व्यक्ति और 23 वर्षीय दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक मामूली चोटों के साथ बच गया।

You may also like