24
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जमीन खिसकने से तीन की मौत व पांच घायल
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जमीन खिसकने साथ तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई और पांच जखमी हो गए। मृतकों में एक रुद्रप्रयाग और दो महाराष्ट्र के रहने वाले थे। पहाड़ी से गिरे पत्थरों और मलबे की लपेट में आ कर महाराष्ट्र और गुजरात के पांच तीर्थ यात्री जखमी भी हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है। हादसा रविवार सुबह गौरीकुंड से तीन किलोमीटर आगे चीरबासा इलाके में घटा। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख प्रकटाते जिला प्रशासन को जख्मियों को बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कहा है।