22
मुंबई, 17 जुलाई : नौकरी पाने के लिए मारामारी का एक और वीडियो सामने आया है। इस बार ये भगदड़ जैसी हालत मुंबई के कलिना में एयर इंडिया के ऑफिस के बाहर देखने को मिल रही है। इससे पहले एक ऐसा ही वीडियो गुजरात से भी वायरल हुआ था। मिली जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया ने यूटिलिटी एजेंट के 1802 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया था। जिसमें हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स नौकरी पाने के लिए पहुंच गए और भगदड़ जैसे हालात बन गए।