27
भारत-चीन सीमा विवाद का हल उन्हें ही निकालना चाहिए : एस. जयशंकर
नई दिल्ली, 30 जुलाई : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत-चीन सीमा विवाद में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मुद्दे का समाधान उन्हीं दोनों को निकालना है। जयशंकर ने टोक्यो में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के साथ भारत के संबंध अच्छे नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच एक समस्या है, या मैं कहना चाहूंगा कि भारत और चीन के बीच एक मुद्दा हैज्मुझे लगता है कि हम दोनों को इस पर बात करनी चाहिए और समाधान निकालना चाहिए।