29
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की फिर हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की फिर मुठभेड़ हुई है. डोडा में आतंकियों ने एक अस्थायी कैंप पर हमला किया, जिसमें 2 जवान घायल हो गए. वहीं, कुपवाड़ा के केरन इलाके में सेना ने एनकाउंटर के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया है. सेना को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. सेना के ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. हालांकि, उन आतंकवादियों के शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं.