पंजाबी यूनिवर्सिटी में नान टीचिंग संघ के चुनाव के लिए कर्मचारियों में गर्माहट
– बागडिय़ा व बब्बी ग्रुप में मुकाबला
– 25 फरवरी को उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जाएंगे भरे
पटियाला, 20 फरवरी : नान टीचिंग संघ के चुनाव के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी के पटियाला के कर्मचारियों में गर्माहट का माहौल है। इस बार भी सीधे तौर पर बागडिय़ा व बब्बी ग्रुप में मुकाबला है तथासरगर्मियां तेज है। 4 मार्च को होने वाले इस चुनाव के लिए कर्मचारी पूरी तरह चुनाव प्रचार में जुड़ चुके हैं। इस चुनाव के लिए 25 फरवरी को प्रधानगी पद के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र भरे जाएंगे व इसके बाद 27 को उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे और इसी दिन रिटर्निंग अफसर द्वारा उम्मीदवारों को चुनाव निशान जारी किए जाएंगे। जिसके बाद इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
प्रधानगी पद हेतु दोनों धीरों में फसवां मुकाबला
जानकारी अनुसार पंजाबी यूनिवर्सिटी नान टीचिंग कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधानगी पद को लेकर धरमिंदर सिंह पन्नू और राजिंदर सिंह बागडिय़ा के बीच मुकाबला रहेगा। बता दें कि धरमिंदर सिंह पन्नू इंप्लाइज डैमोक्रेटिक फ्रंट से है और बागडिय़ा ग्रुप से राजिंदर सिंह बागडिय़ा प्रधानगी पद को लेकर चुनाव मैदान में है। बता दें राजिंदर सिंह बागडिय़ा पिछले वर्ष प्रधान पद पर काम कर चुके है। उधर धरमिंदर सिंह पन्नू को ए क्लास अफसर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान गुरिंदरपाल सिंह बब्बी का समर्थन है। बब्बी पिछले समय में नान टीचिंग कर्मचारी एसोसिएशन के प्रधान भी रह चुके है।
यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों की बेहतरी के लिए चुनाव लड़ेगे : पन्नु
प्रधानगी पद को लेकर मैदान में उतरे धरमिंदर सिंह पन्नू ने कहा कि इंप्लाइज डैमोक्रेटिक फ्रंट चुनाव के लिए तैयार है। पन्नू ने कहा कि इस बार एसोसिएशन के चुनाव अलग रंग लाएंगे। पन्नू ने कहा कि अगर कर्मचारी उन्हें प्रधान के रूप में चुनेंगे तो वह कर्मचारियों की सभी पेंडिंग मांगों को पूरा करने में अपना अहम योगदान डालेंगे।
इस बार भी चुनाव जीतेंगे : बागडिय़ा
प्रधानगी पद के दावेदार राजिंदर सिंह बागडिय़ा ने कहा कि वह चुनाव के लिए तैयार हैं और इस बार भी प्रधान पद का चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष भी कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके ग्रुप द्वारा जल्द चुनाव प्रचार शुरू करके कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा जाएगा।
पंजाबी यूनिवर्सिटी में नान टीचिंग संघ के चुनाव के लिए कर्मचारियों में गर्माहट
पंजाबी यूनिवर्सिटी में नान टीचिंग संघ के चुनाव के लिए कर्मचारियों में गर्माहट